राजस्थान

rajasthan

Accident on NH27 Kota: पिकअप और स्लीपर कोच बस में भिड़ंत के बाद लगी आग, दोनों जलकर खाक

By

Published : Jun 7, 2022, 1:21 PM IST

सोमवार देर रात 2:00 बजे नेशनल हाईवे 27 पर ये हादसा (Accident on NH27 Kota) हुआ. भूसों से भरी पिकअप और स्लीपर कोच बस में भिड़ंत के बाद दोनों में आग लग गई. पहले पिकअप में आग लगी इसके बाद वो आग बस तक पहुंच गई और बस के टायरों से आग लगना शुरू हुई. इस दौरान यात्रियों की नींद खुल गई और सभी नीचे उतर गए.

Accident on NH27 Kota
बस में भिड़ंत के बाद लगी आग

कोटा.सोमवार रात शहर की बाहरी सीमा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर पिकअप और स्लीपर कोच बस की भिड़ंत (Accident on NH27 Kota) हो गई. जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और आग इतनी भीषण हो गई कि दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. यह दुर्घटना कोटा बाईपास पर खड़े गणेशजी मंदिर के पास की है. बस मध्य प्रदेश के मुरैना से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी. सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तब अग्निशमन विभाग की दमकलों को मौके पर बुलाया और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.

दुर्घटना कैसे हुई किसी को जानकारी नहीं : हादसे की पुख्ता जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है. मौके पर जिस तरह के हालात है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद पहले पिकअप में रखे हुए भूसे में आग लगी इसके बाद आग बस तक पहुंच गई और बस के टायरों से आग (Bus Burnt after Accident on NH27 kota) लगना शुरू हुई. बस सवारों के मुताबिक उनकी नींद खुल गई और सभी नीचे उतर गए. गनीमत रही कि बस में सवार यात्री समय रहते नीचे उतर गए. जिससे कोई हताहत नहीं हुई है. घटना में हल्की फुल्की चोट एक दो लोगों और बच्चों को लगी है. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. बस पर बैठी हुई सवारियों को भी जानकारी नहीं है कि यह दुर्घटना कैसे हुई, जब बस में आग लगी तब उन्हें पता चला था.

पढ़ें-Kota News: नेशनल हाईवे 52 पर टोल प्लाजा से जा टकराया डीजल से भरा टैंकर, सड़क पर बहा डीजल...आवागमन बाधित

पुलिस बोली चालक फरार: आरकेपुरम पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर गिर्राज गुर्जर ने बताया कि घटना देर रात 2:00 बजे की है. उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से उन्हें एक्सीडेंट के बारे में सूचना मिली. जब वो मौके पर पहुंचे तब बस और पिकअप दोनों में आग लगी हुई थी. पुलिस के मुताबिक बस की सवारियां बस से थोड़ी दूर पर खड़ी और बैठी हुई थी. इन सवारियों के अनुसार शुरुआत में पिकअप में आग लगी और उससे बस के टायर तक पहुंची थी, ऐसे में सभी यात्री अपना सामान लेकर नीचे उतर गए. बाद में आग भीषण होकर पूरी बस में लग गई. पिकअप और बस के ड्राइवर खलासी कोई भी मौके पर नहीं मिला. दोनों मौके से फरार हो गए थे.

स्लिप लेन से निकालना पड़ा यातायात:एसआई गिर्राज गुर्जर ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद बारां से उदयपुर जाने वाली लेन पर जाम लग गया. साथ ही दूसरी लेन भी बंद हो गई थी. इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया. बाद में सभी वाहनों को स्लिप लेन के जरिए निकाला गया. क्रेन मंगाकर बस और पिकअप को घटनास्थल से साइड में करवाया गया. इसमें करीब 5:00 बज गए, तब जाकर रास्ता क्लियर (Jam After Accident On NH27 Kota) हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details