कोटा. मंडल के शामगढ़ रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई एक शादी अब सोशल मीडिया (Photo Viral On Social Media) की चर्चा बन गई है. जिसमें बिना जान की परवाह किए दूल्हे समेत पूरी बारात रेलवे पटरियों को पार करती नजर आ रही है. जिसके बाद बारात का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि शामगढ़ मध्य प्रदेश राज्य में आता है, लेकिन रेलवे की दृष्टि से यह कोटा रेल मंडल का हिस्सा है.
बताया जा रहा है कि मामला रविवार देर रात का है. जहां पर घोड़ी पर बैठे हुए दूल्हे को भी रेलवे ट्रैक क्रॉस करवाया (Marriage procession Passed Through Railway Track in kota) गया. यहां तक कि बारात में सज धज कर शामिल बच्चे, युवा, बूढ़े और महिलाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही रेलवे ट्रैक को पार किया है. इसमें से कुछ लोग नाचते-कूदते हुए भी जा रहे थे. यहां तक की बाजा और ढोल वाले भी इसी रास्ते से निकाले गए. हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं आई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.