कोटा.सरकारी नौकरी के नाम से आए दिन बेरोजगारों से हो रही धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर भीमगंजमण्डी थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने डडवाडा निवासी बनवारी को तीन दिन पूर्व पकड़ा था, जिसको लेकर शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि केशवपुरा निवासी मोहन यादव ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक बनवारी नामक व्यक्ति डडवाडा में किराए से रहता था. उसने अपने आप को MBSH कोटा में रेजीडेन्ट डॉक्टर होना बताया तथा ससूर स्वास्थ्य विभाग जयपुर में बड़ा अधिकारी बताते हुए दोनों बच्चों को MBSH में LDC के पद पर सरकारी नौकरी का झांसा देकर दोनों से 80,000 और 5,000 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के लिए बाद मे बनवारी नामक फर्जी डॉक्टर और जयपुर स्वास्थ्य विभाग से बनकर आया फर्जी अधिकारी गायब हो गया, जिस पर रिपोर्ट पर थाना भीमगंजमण्डी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़: दुष्कर्म का आरोपी हिस्ट्रीशीटर सेठी गिरफ्तार
इस पर उक्त आरोपी बनवारी बैरागी को आसूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इन्दौर मध्यप्रदेश से तीन दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहनता से पूछताछ की तब आरोपी द्वारा कई वारदातों को अंजाम देते हुए लाखों रुपए हड़पना स्वीकर किया.