राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले शख्स को आर्मी इंटेलिजेंस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी - Army Intelligence News

आर्मी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है. शख्स कोटा में कारपेंटर का काम करता था और आर्मी से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था. फिलहाल, शख्स से पूछताछ की जा रही है.

Person in custody of Army Intelligence, Pakistani spy latest news
पाकिस्तानी जासूस

By

Published : Oct 3, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 9:42 PM IST

कोटा.शहर में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को आर्मी इंटेलिजेंस ने हिरासत में लिया है. शख्स कोटा में कारपेंटर का काम करता था और आर्मी से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था. शक होने पर आर्मी के अधिकारियों ने मॉनिटरिंग बढ़ाई और शख्स को हिरासत में लिया. फिलहाल, इंटेलिजेंस एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है.

बता दें, युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पिछले दो महीनों से वह कोटा में ही रह रहा था. यह मामला भीमगंजमंडी थाना इलाके का है, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. जानकारी के अनुसार आरोपी इमरान बीते 2 महीने से कोटा में आर्मी एरिया में एक ठेकेदार के पास कारपेंटर का काम कर रहा था. आरोपी 24 घंटे पाकिस्तान के लोगों से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था. वह व्हाट्सएप कॉलिंग भी लगातार कर रहा था और व्हाट्सएप के जरिए आर्मी एरिया से फोटो भी खींच कर पाकिस्तान पहुंचा रहा था.

पाकिस्तानी जासूस से पूछताछ जारी

पढ़ें-हनुमानगढ़ः जंक्शन थाना क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात

वहीं, आर्मी एरिया और स्टेशन सहित कोटा के आने-जाने वाले रास्तों के बारे में सूचनाएं भेजने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में आर्मी इंटेलिजेंस ने उसके नंबर को ट्रेसिंग पर डाला और उसके बाद लगातार उस पर निगाह बनाए रखी. शक पुख्ता होने पर आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है जिसमें एटीएस पुलिस भी शामिल है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस की पूछताछ में आरोपी इमरान ने स्वीकार किया है कि उसने आर्मी एरिया और स्टेशन की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी है. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि उसने यह फोटोग्राफ किसको भेजे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details