राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: सड़क पर लावारिस हालत में पड़े एक शख्स की लाठी बना अपना घर आश्रम - कोटा में लावारिस हालत में मिला शख्स

कोटा जिले की सड़कों पर लावारिस हालत में एक शख्स पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना पर अपना घर आश्रम और ह्यूमन हेल्प लाइन की टीम मौके पर पहुंची. शख्स की हालत देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए.

Person found in unclaimed condition in Kota
कोटा में लावारिस हालत में मिला शख्स

By

Published : Oct 30, 2020, 2:20 PM IST

कोटा :जिले के नयापुरा इलाके में लावारिस हालत में एक शख्स पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने ह्यूमन हेल्प लाइन और अपना घर आश्रम वालों को दी. जानकारी मिलने पर दोनों ही संस्थाएं पहुंची. सड़क किनारे पड़े शख्स की हालत देखकर सभी दंग रह गए.

कोटा में लावारिस हालत में मिला शख्स

ह्यूमन हेल्प लाइन के कार्यक्रता मनोज जैन अदिनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे नयापुरा थाना क्षेत्र से किसी व्यक्ति ने सड़क किनारे अज्ञात और असहाय व्यक्ति के पड़े होने की सूचना फोन पर दी. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए अपना घर आश्रम और ह्यूमन हेल्प लाइन की टीम मौके पर पहुंची. युवक की हालत देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए.

लावारिस पड़े शख्स के बाएं हाथ को कीटाणु पूरी तरह से खा चुके थे. उसका हाथ धीरे-धीरे सड़ रहा था. ऐसी हालत में अज्ञात को अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसका कोविड टेस्ट करवाया गया.

यह भी पढ़ें:गुलाबी नगरी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने कहा- नवंबर के पहले सप्ताह में बढ़ेगी सर्दी

ट्रीटमेंट के बाद व्यक्ति को अपना घर आश्रम ले जाया गया. जहां उसकी सही तरीके से देखभाल की जा रही है. फिलहाल वीडियो कॉल के जरिए ही डॉक्टरों के परामर्श से इलाज जारी है. बता दें कि अधेड़ व्यक्ति बातचीत करने में असमर्थ है. पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details