राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः पुरानी लेनदेन को लेकर व्यक्ति पर हमला, मौत - kota news

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र नें दो व्यक्तियों की आपस में बहस हो जाने पर, उनमें से एक व्यक्ति ने दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी चोट में गहरी चोट आई है. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Nov 24, 2019, 6:19 PM IST

कोटा. जिले के महावीर नगर थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा नगर स्थित चाय की थड़ी पर रविवार सुबह पुरानी लेनदेन के मामले में दो युवकों में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक ने पास में रखे डंडे से दूसरे युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसके सर में गहरी चोट लगने से वह अचेत हो गया. घायल युवक को न्यू मेडिकल अस्पताल लेकर जाया गया , जहैं इमरजेंसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुराने लेन-देन को लेकर युवक पर किया जानलेवा हमला

वहीं महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना देने पर सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर एमबीएस पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट कराया है, जिसका मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. महावीर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी लेनदेन को विवाद के चलते विश्वकर्मा नगर में चाय की थड़ी पर मामा भील ने जलदाय विभाग में कार्यरत 36 वर्षीय सुशील कुमार के सर पर डंडा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर अचेत जमीन पर गिर गया.

पढ़ें:अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी में भाजपा-कांग्रेस का सीधा मुकाबला

अचेत सुशील को उसका भाई महावीर नगर स्थित निजी अस्पताल में ले गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सब इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि मृतक सुशील कुमार जलदाय विभाग में कार्यरत था, जिसका पुरानी लेनदेन को लेकर मामा भील से रंजिश थी, इसी रंजिश के चलते उसने सुशील पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं मामा भील के विरुद्ध 302 धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है और हमलावर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details