राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: दोबारा संचालित हुई सिटी बस, लोगों ने पूजा-अर्चना कर बांटी मिठाई - कोटा में दोबारा सिटी बस सेवा चालू

कोटा में 2 महीने से बंद पड़ी सिटी बसों के दोबारा संचालित होने पर लोगों ने इसका स्वागत किया है. लोगों ने सिटी बसों को लगातार चालू रखने की मांग की है. 'सिटी बस बचाओ समिति' और 'हम लोग' संस्था के लोगों ने भी सिटी बस शुरू करने पर खुशी जताई.

city bus transport restart in Kota, city bus transport in Kota, कोटा में दोबारा सिटी बस सेवा चालू
कोटा में दोबारा सिटी बस चलने से लोग खुश

By

Published : Dec 2, 2019, 5:20 PM IST

कोटा.शहर की सड़कों पर अब नगरीय परिवहन सेवा की सिटी बसें दोबारा उतर गईं हैं. ये बसें 2 महीने से बंद पड़ीं थीं. शहरवासियों ने भी बसों के दोबारा शुरू होने का स्वागत किया है. लोगों का कहना है, कि उन्हें पिछले 2 महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही थी. लोगों की मांग है, कि सिटी बसों को लगातार चलाया जाए.

कोटा में दोबारा सिटी बस चलने से लोग खुश

बस में सफर कर रहे स्टूडेंट, दिव्यांग और महिलाओं का कहना है, कि उन्हें अब लंबी दूरी के सफर के लिए बार-बार साधन नहीं बदलना होगा. ऑटो में 5 गुना किराया लगता था. अब वे सस्ते में ही सफर कर लेंगे. बता दें, कि कोटा बस सर्विस लिमिटेड की तरफ से शहर में 10 रूटों पर 24 सिटी बसें चलाई जा रहीं हैं. बता दें, कि सिटी बसों का संचालन कर रही आर्या ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं होने के चलते बसें बंद थीं.

ये पढ़ेंःहाल-ए-सरकार : विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन और पेंशन तो बढ़े, लेकिन अब तक लागू नहीं हो पाए

सिटी बस दोबारा शुरू होने पर की पूजा

पिछले एक महीने से संघर्ष कर रही कोटा सिटी बस बचाओ समिति और हम लोग संस्था के लोगों ने भी बस शुरू होने का स्वागत किया है. उन्होंने एरोड्रम सर्किल पर सिटी बसों की पूजा की. संस्था ने यात्रियों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ खुशियां बांटीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details