सांगोद(कोटा).पिछले डेढ़ महीने में हजारों लोगों की जान निगले के बाद भी कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार हैं. यही वजह है कि देशव्यपी लॉकडाउन को तीसरे चरण तक लागू करने की नौबत आई है. लेकिन, तीसरे लॉकडाउन में मिली रियायत में सांगोद कस्बे के अंदर लोगों की लापरवाही देखने को मिली, जो की बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.
सांगोद में स्थानीय प्रशासन द्वारा सशर्त निश्चित समय पर दुकानों को खोलने की छूट दी गई. लेकिन इस दौरान ना तो दुकानदारों ने सरकारी आदेशों की पालन की ना ही लोगों ने. बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क लगाए और बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के बाजारों में खरीददारी करते नजर आए.