कोटा.मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है. विभाग ने जीवित पेंशनर को मृत घोषित कर पेंशन रोक दी है. मामला शहर के नगर निगम के वार्ड 47 के निवासी रमेश चंद झमटानी का है. 63 वर्षीय रमेश ने सितम्बर 2019 को पेंशन के लिए सत्यापन करवाया था. उसके बाद 16 अगस्त 2019 को भुगतान किया गया, लेकिन 27 जनवरी 2020 से ही रमेश की पेंशन बंद कर दी गई.
बुजुर्ग रमेशचंद्र कोरोना के चलते लॉकडाउन लग जाने से विभाग तक नहीं पहुच पाया. अनलॉक के बाद रमेश ने निगम में पेंशन रोकने की जानकारी मांगी, लेकिन निगम ने रमेश की पेंशन बंद होने की वजह नहीं बताई. वहीं कलेक्ट्रेट में पता करने पर पेंशन रोके जाने का कारण रमेश की मृत्यु होना बताया. जब रमेश अपने मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत किया, तब जाकर अधिकारियों की आंखें खुली.