कोटा. पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. रामनारायण मीणा सीएमएचओ को नहीं हटाए जाने को लेकर नाराज भी हैं. उन्होंने इसी मामले में कहा है कि सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले आ गए हैं. इसके बाद बिना नाम लिए कांग्रेस के ही नेताओं पर रामनारायण मीणा ने हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कोटा के बड़े पावरफुल नेता सीएमएचओ को बचा रहे हैं और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
पढे़ं: विधायक भरत सिंह की शिकायत के बाद डॉ. झालानी को RCHO पद से हटाया
सांगोद विधायक भरत सिंह ने कोटा के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र झालानी के खिलाफ पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरसीएचओ को निकाल दिया. लेकिन पीपल्दा विधायक अभी भी सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. मीणा सीएमएचओ को नहीं हटाए जाने को लेकर नाराज हैं. उन्होंने इसी मामले में कहा है कि सीएमएचओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले आ गए हैं. इसके बाद बिना नाम लिए कांग्रेस के ही नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि कोटा के बड़े पावरफुल नेता सीएमएचओ को बचा रहे हैं और कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.
रामनारायण मीणा ने कहा कि आरसीएचओ डॉ. देवेंद्र झालानी को कार्यमुक्त करके चेचट स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. जबकि सबसे ज्यादा आरोपित और जिसके ऊपर एसीबी की निगाह है वो कोटा सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर हैं. उनके खिलाफ कई तरह की शिकायत आ रही हैं. इनके ऑफिस के एक अकाउंटेंट ने 50 हजार रुपये की रिश्वत ली हैं. इसमें टैक्सी सप्लाई करने वाले ने साफ कहा है कि राशि सीएमएचओ के लिए दी थी. मेरे विधानसभा क्षेत्र में जितनी पोस्ट हैं, उनमें से अधिकांश खाली पड़ी हुई हैं. ऐसा केवल सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर की वजह से ही है. जबकि 147 पदों में से 57 पद रिक्त हैं. वही जो 90 लोग कार्यरत हैं. उनमें सभी 19 लोगों को प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ है. हालात उन चिकित्सकों के ये हैं कि कई चिकित्सक केंद्रों पर नहीं जाते हैं. उनसे यह दबाव बनाकर बिल बनवाते हैं.