कोटा.राजस्थान में रीट परीक्षा के बाद आयोजित हो रही पटवारी भर्ती परीक्षा भी 'मुन्ना भाईयों' से अछूती नहीं रही पाई है. पटवारी परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स बनकर आए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 6 को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि इसमें 'मुन्ना भाई गैंग' का सरगना कोटा के ही एक ऑफिस का कार्मिक है, जो अपने भाई के साथ मिलकर डमी कैंडिडेट तैयार कर रहा था. पुलिस ने इस गैंग के सरगना माने जा रहे सेटलमेंट ऑफिस के बाबू हनुमान मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.
पटवारी भर्ती परीक्षा में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, हनुमान मीणा का भाई जीतू ही डमी कैंडिडेट तैयार करता था और उन्हें परीक्षा में बैठाने की जिम्मेदारी लेता था. पुलिस ने हनुमान मीणा के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो सरकारी टीचर भी हैं, जो कि बाड़मेर निवासी हैं. बाड़मेर के मानकी निवासी और धोरीमना में तैनात सेकंड ग्रेड टीचर मोहनलाल विश्नोई, बाड़मेर जिले के सोमारड़ी निवासी और सेड़वा में तैनात थर्ड ग्रेड टीचर बाबूलाल और जालौर निवासी अशोक विश्नोई को गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग डमी के रूप में दूसरे व्यक्ति की जगह परीक्षा देते थे.
पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा है कि हनुमान मीणा का भाई जितेंद्र मीणा ने ही गिरफ्तार आरोपी नरेश, सुरेश, अशोक, मोहनलाल व बाबूलाल को डमी के रूप में बैठाने के लिए तैयार किया था.इनमे से आधे आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि बड़ी मात्रा में चयन करवाने के लिए यह अभ्यर्थियों से रकम ऐंठते थे.
पढ़ें :अनजान नंबर से आया फोन...वीडियो कॉल पर युवती के बनाए अश्लील वीडियो-फोटो, फिर...