राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: इलाज कराने आए मरीज ने की नर्स से छेड़छाड़, मामला दर्ज - kota news

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़ करने के मामले में एक जने के खिलाफ महावीर नगर थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

कोटा न्यूज, kota news
मरीज ने नर्स से छेड़छाड़ करने पर मामला हुआ दर्ज

By

Published : May 7, 2020, 5:28 PM IST

कोटा. जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज डायलिसिस करवाने पहुंचा था, जहां उसने नर्स से छेड़छाड़ की. इस मामले में नर्स ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में बताया कि महेश नाम के इस रोगी ने 2018 में भी उससे छेड़छाड़ की थी. जिसकी शिकायत उसने अस्पताल चौकी में दर्ज कराई थी.

कोटा में इलाज कराने आए मरीज ने की नर्स से छेड़छाड़

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि डायलिसिस कराने आए युवक ने एक नर्स से छेड़छाड़ कर दी थी. इसका मामला लेकर नर्स मेरे समक्ष आई थी, जिसको बताया कि इस मामले का मुकदमा महावीर नगर थाने में दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की कर दी है.

पढ़ें:बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील

मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील का कहना है कि रोगी अपना इलाज कराने आए और ना की बदतमीजी करें. अपना इलाज कराएं और घर जाएं. इस प्रकार के मामले में अस्पताल प्रशासन आगे रोगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details