कोटा. यहां 'कुत्ता घर' नाम की एक जगह है. इसका नाम सुनकर शायद आपको लगे, कि यहां पर कुत्ते रहते हैं, लेकिन सीएडी सर्किल स्थित कुत्ता घर में भारत-पाक बंटवारे के बाद पाकिस्तान से आए तकरीबन 80 परिवारों को आश्रय दिया गया है.
शरणार्थी के रूप में आए हुए यह परिवार उस खंडहर मकानों में आज भी रह रहे हैं और नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. यहा रह रहे लोगों का कहना है, कि शायद सरकार इनको यहां बसाकर भूल गई. शरणार्थी के रूप में आए हुए यह परिवार उस खंडहर मकानों में आज भी रह रहे हैं और नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
पढ़ेंः कोटा : रात्रि चौपाल में हुई जनसुनवाई, अधिकारियों के साथ मौजूद रहे कलेक्टर
एक कमरे में चार-चार लोग
शरणार्थियों का कहना है, कि 1947 से लेकर 2020 तक इनके हालात जस के तस हैं. इन्हें इस मकान में एक कमरा और रसोई मिली थी. उसमें एक एक कमरे में चार-चार लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ये शरणार्थी चाहते हैं, कि सरकार इन्हें कहीं और फ्लैट या मकान मुहैया करवाए. जिससे इनकी जिंदगी थोड़ी राहतभरी हो. लेकिन तंग गलियों के छोटे-छोटे कमरों में रहना इनकी नियति बन गई है.
ऐसा नहीं है, कि सरकारी नुमाइंदे या नेता यहां नहीं आते हैं. चुनाव के वक्त इनसे कई सारे वादे किए जाते हैं. इनके सामने आश्वासन का पिटारा खोल दिया जाता है. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद फिर से इनकी वही जद्दोजहद की जिंदगी शुरू हो जाती है.