राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री तोड़ रहे सोशल डिस्टेंसिंग, नजर नहीं आते आरपीएफ के जवान - कोटा जंक्शन

कोटा जंक्शन पर जब ट्रेन आती है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाती. यात्री ट्रेन में चढ़ने की होड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को भूल जाते हैं, जबकि इसके लिए रेलवे ने जंक्शन पर प्रवेश करने के बाद प्लेटफार्म पर गोले करवा दिए हैं.

कोटा न्यूज, भारतीय रेलवे, kota news, indian railway
ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री तोड़ रहे सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 22, 2020, 9:02 PM IST

कोटा.रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों के बीच में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हुए हैं, लेकिन कोटा जंक्शन पर जब ट्रेन आती है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाती. यात्री ट्रेन में चढ़ने की होड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को भूल जाते हैं, जबकि इसके लिए रेलवे ने जंक्शन पर प्रवेश करने के बाद प्लेटफार्म पर गोले करवा दिए हैं. उनपर ही यात्रियों को खड़ा होना है और बारी-बारी से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए चढ़ना और उतरना है, हालांकि इस दौरान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की जिम्मेदारी है कि वह यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएं, लेकिन शुक्रवार को जब कोविड-19 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली-मडगांव-कोटा जंक्शन पर पहुंची, तो ऐसा ही नजारा सामने आया यात्री सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए और ट्रेन में चढ़ने के लिए होड़ मच गई.

ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री तोड़ रहे सोशल डिस्टेंसिंग
आने और जाने के बाद हो रही है स्क्रीनिंग

ट्रेनों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है. ऐसे में यात्री समय से पहले ही स्टेशन पहुंच रहे हैं, ताकि उनका समय जाया नहीं जाए. इसके लिए रेलवे ने स्पेशल टीमें भी तैनात की गई है। जो यात्रियों की स्क्रीनिंग और उनसे जुड़ी जानकारियों को इंद्राज कर रही है. ट्रेन से आने वाले यात्रियों में से कुछ को चिन्हित करते हुए उनके नमूने लेने का काम भी किया जा रहा है. इस कार्य के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने टीम लगाई हुई है, जो यात्रियों के नमूने ले रही है। साथ ही उनको टेस्टिंग के लिए भी भेजा जाता है.

पढ़ेंःकोरोना संकट के चलते बढ़ाई निषेधाज्ञा की अवधि, 22 जिलों के लिए गृह विभाग ने जारी किए आदेश


कोटा से दिल्ली के बीच दौड़ेगी जनशताब्दी

कोटा से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस सबसे बेहतर ट्रेन मानी जाती है. ऐसे में यह ट्रेन भी रेलवे ने शुरू कर दी है. इस ट्रेन के जरिए सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन, भरतपुर, मथुरा, के यात्री सफर कर सकेंगे.

16 ट्रेनें कोटा होकर गुजरेगी

रेलवे ने शुरू की गई 200 ट्रेनों में 16 ऐसी है जो कोटा होकर गुजरेगी. इन ट्रेनों में अमृतसर-मुंबई डीलक्स एक्सप्रेस, मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल, जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट, बांद्रा-गोरखपुर/मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम दुरंतो, मुंबई-गाजीपुर और अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details