राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में पार्वती नदी में उफान आने से खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप, देखें VIDEO - राजस्थान में बारिश

कोटा के इटावा उपखंड में लगातार 15 घंटे से हो रही बारिश के चलते खतौली कस्बे के नजदीक पार्वती नदी में जोरदार पानी की आवक हुई है. इसके चलते राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है.

पार्वती नदी में उफान

By

Published : Jul 26, 2019, 10:01 PM IST

कोटा.जिले के खातौली के नजदीक से गुजर रही पार्वती नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के चलते कोटा-श्योपुर स्टेट हाईवे 70 अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कट गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर में तेज बारिश का कहर, तीन मकान ढहे

दरअसल, पिछले 15 घंटे से इटावा उपखंड में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते नदियां उफान पर आ गई है. खातौली के नजदीक पार्वती नदी की पुलिया पर भी पानी आ गया है. जिससे कोटा-श्योपुर स्टेट हाईवे अवरुद्ध हो गया है. पुलिया के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. वहीं लोग पुलिया पर सब पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में वे परेशान हो रहे हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं.

कोटा: पार्वती नदी में उफान आने से खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप

पढ़ें- झुंझुनूं बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, काटली नदी में पानी की आवक से बांध टूटा

नदी पार कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस का अमला मौजूद है, लेकिन वह बेबस ही नजर आ रहा है. एक व्यक्ति ऐसा भी नजर आया कि वह अपनी बेटी को कंधे पर बैठाकर नदी पार करने लगा. जिसने अपनी वह बेटी की जान जोखिम में डाली. पुलिया के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी. ऐसा ही कोई दोपहिया वाहन चालक भी करते नजर आए. जब वाहन बीच में बंद हो गया तो उन्हें दबे पांव लौटना पड़ा और कुछ लोग नदी को पार कर गए. हालांकि इस तरह से नदी पार कर लोग हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details