कोटा. जिले की इटावा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक 17 साल की नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया. बालिका इटावा इलाके के ही एक गांव में मिली, जिसके बाद बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा का कहना है कि बालिका ने अपने मां पिता पर जबरन बाल विवाह का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि 70 हजार रुपए लेकर उसका बाल विवाह बूढ़ादीत थाना इलाके में 2 महीने पहले कर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि शादी के 4 दिन बाद ही वह अपने पिता के घर आ गई थी. इसके बाद वह ससुराल जाना नहीं चाह रही थी. ससुराल पक्ष के लोग उसे ले जाने के लिए पिता पर दबाव बना रहे थे. पिता भी उसे ससुराल भेजने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. इसी से तंग आकर उसने 22 जुलाई को घर से पलायन कर लिया.