कोटा.शहर में सर्दी का प्रकोप जारी है. सोमवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही गलन भरी हवाएं भी चल रही हैं. बिगड़े मौसम और बादल छाए रहने के कारण बारिश की भी संभावना बनी हुई है.
गलन भरी हवाओं ने ठंड बढ़ाई ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. वहीं, फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले लोगों की हालत काफी खराब हो रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे का तापमान 15.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
पढ़ेंःनिकाय चुनाव परिणामों के बाद पूनिया ने क्यों कहा- गहलोत और डोटासरा सबसे बड़े झूठे हैं
रविवार के न्यूनतम तापमान के मुकाबले सोमवार के न्यूनतम तापमान में मामूली 0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. धुंध और कोहरे का असर सोमवार को कम नजर आ रहा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक सोमवार को 25 सौ मीटर विजिबिलिटी बनी हुई है.
सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिन भर बादल छाए रहेंगे. जिले में कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही 500 मीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जिससे छोटे बच्चे और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.