कोटा.सीएम अशोक गहलोत के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया. बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ता सीएडी सर्किल पर एकत्रित हुए. यहां से रैली निकालते हुए कार्यकर्ता इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे. जहां पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में घुसने का भी प्रयास किया. हालांकि पहले से ही मौजूद पुलिस जाप्ते ने मैन गेट के ताला लगा दिया. ऐसे में कार्यकर्ता अंदर प्रवेश करने में सफल नहीं हो पाए. इसके बावजूद यह कार्यकर्ता मुख्य गेट पर चढ़ गए और वहां पर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता सड़क पर आकर बैठ गए.
पढ़ें:गहलोत Vs पायलट: राजस्थान के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा हाल, किसने क्या खोया, क्या पाया?
जिससे कुछ देर जाम की स्थिति भी एरोड्रम से सीएडी रोड पर हो गई. प्रदर्शन में शामिल हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कहा कि भाजपा ने पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की. इसके बाद सफल नहीं होने पर ईडी, CBI और इनकम टैक्स के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई शुरू की है, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि राजस्थान में ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के दम पर सरकार नहीं पलटेगी. अगर इस तरह का आगे भी प्रयास इन संस्थाओं ने किया तो, इनके कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता इसी तरह प्रदर्शन करेंगे.
सचिन पायलट के खिलाफ की नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सचिन पायलट के खिलाफ भी नारेबाजी की. राजेन्द्र सांखला ने कहा कि सचिन पायलट पार्टी को दबाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें दो बार विधायकों की बैठक में बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए लगातार बगावती तेवर अपना रहे थे. उनके ऊपर जो निर्णय पार्टी आलाकमान ने किया है, वो सही किया है. जो भी व्यक्ति पार्टी से गद्दारी करेगा उसे बाहर निकालना ही सही निर्णय है.