कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान में 6 मई से अफीम की तुलाई शुरू करेगा. इसमें राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में तुलाई होगी. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त विकास जोशी के अनुसार प्रदेश में अफीम की तुलाई 6 मई से शुरू होने के आदेश मिले हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर नारकोटिक्स ब्यूरो इसकी तैयारी कर रहा है. राजस्थान में 8 केंद्रों पर यह खरीद होगी. क्षेत्रीय नारकोटिक्स कार्यालय ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इसकी तैयारी शुरू कर दी.
सरकार ने मध्यप्रदेश में करीब 37 हजार, राजस्थान में 33 हजार और उत्तर प्रदेश में करीब 3 हजार किसानों को लाइसेंस दिए गए थे. इनमें से करीब 10 हजार किसानों ने खराब के चलते विभागीय सहमति से अपनी फसलें नष्ट कर दी थीं. इसके बाद राजस्थान में करीब 30 हजार, उत्तर प्रदेश में करीब 800 और मध्यप्रदेश में करीब 34 हजार किसान अपनी अफीम बेचेंगे. जानकारी के अनुसार अफीम की खरीद अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरु हो जाती है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में यह खरीद टल गई थी. ऐसे में किसानों को अफीम अपने घरों में रखनी पड़ रही थी. यहां से किसानों को चोरी होने और गर्मी से सूखने की चिंता सता रही थी. अफीम में कमी की सजा किसानों को भुगतनी पड़ सकती थी. ऐसे में किसान अफीम से छुटकारे के लिए जल्द से जल्द तुलाई की मांग कर रहे थे.
पढ़ेंःराज्य के मजदूरों को बाहर से लाना बड़ी चुनौतीः रघु शर्मा