कोटा. जेईई मेन का 10 सितम्बर को घोषित होने वाला परिणाम सीबीआई प्रकरण के कारण अभी तक घोषित नहीं हो पाया है. रिजल्ट का इंतजार लाखों स्टूडेंट कर रहे हैं. ऐसे में जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हो पाए हैं.
जबकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था. यह आज सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गया, लेकिन जेईई मेन 2021 का परिणाम और ऑल इंडिया रैंकिंग जारी नहीं हो पाई. इसके चलते विद्यार्थी जेईई एडवांस के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. जेईई एडवांस परीक्षा 3 अक्टूबर को होने वाली है.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम ने कई सेंटरों पर छापा मार दिया था. साथ ही स्क्रीन शेयर कर दूसरी जगह से विद्यार्थियों के पेपर को सॉल्व करने की बात का खुलासा किया था. इस मामले में सीबीआई की जांच जारी है. कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई सेंटरों को ब्लैक लिस्ट में भी डाला गया है. अब इसी प्रकरण में जेईई मेन का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है.
पढ़ें- पुलिस SI की परीक्षा देने अलवर पहुंचे युवा, कहा- पेपर था आसान, लेकिन आरपीएससी ने जल्दबाजी में कराया एग्जाम
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा 2 सितंबर को खत्म हो गई थी. आंसर की भी जारी कर दी गई. लेकिन रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण जेईई एडवांस में प्रवेश चाहने वाले विद्यार्थियों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. आईआईटी खड़गपुर ने 11 सितंबर से जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल दिया था. रिजल्ट जारी नहीं होने के चलते यह तारीख 13 सितंबर कर दी गई थी. लेकिन आज भी रिजल्ट जारी नहीं हुआ. अब इस अनिर्णय की स्थितियों को देखते हुए आईआईटी खड़गपुर भी असमंजस में है. ऐसे में आईआईटी खड़गपुर ने विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने की सूचना को लेकर लगातार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
ढाई लाख स्टूडेंट होंगे एडवांस के लिए क्वालीफाई
कोटा की निजी कोचिंग के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के चारों सेशन से चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जो जेईई एडवान्स्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किये जाएंगे. जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25000, ओबीसी के 67,500, एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं. आपको बता दें कि जेईई एडवांस परीक्षा के जरिए 23 आईआईटी की 14470 सीटों पर प्रवेश विद्यार्थियों को मिलेगा. यह पूर्णतया कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर 3 अक्टूबर को देश भर के 229 केंद्रों पर होगा, टेस्ट दो पारियों सुबह 9:00 से 12:00 और 2:00 पर 2:30 से 5:30 तक होगा.