राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

KVPY 2021 Answer Key : केवीपीवाई परीक्षा की आंसर की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं आपत्ति - Objections against the KVPY 2021 answer key

आईआईएससी बेंगलुरु की ओर से आयोजित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) फैलोशिप परीक्षा के प्रश्नपत्र व उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई हैं. अभ्यर्थी 27 मई तक आपत्ति ऑनलाइन मेल के जरिए दर्ज करा (Online objections for KVPY answer key) सकेंगे. अभ्यर्थियों को इसके साथ स्ट्रीम व प्रश्न-संख्या की जानकारी और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध कराने होंगे.

Online objections for KVPY answer key till 27th May
केवीपीवाई परीक्षा की आंसर की जारी, 27 मई तक दर्ज कराएं आपत्ति

By

Published : May 24, 2022, 9:28 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) बेंगलुरु ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) फैलोशिप परीक्षा के प्रश्नपत्र व उत्तर तालिकाएं जारी कर दी हैं. इन आंसर की पर अभ्यर्थी 27 मई तक आपत्ति ऑनलाइन मेल के जरिए दर्ज करा सकते (Objections against the KVPY 2021 answer key) हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी को उत्तर तालिकाओं से संबंधित आपत्तियां applications.kvpy@iisc.ac.in मेल आईडी पर भेजनी हैं. अभ्यर्थी को आपत्तियों में स्ट्रीम व प्रश्न-संख्या की जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही आपत्ति के सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी उपलब्ध कराने होंगे. शर्मा ने बताया कि आईआईएससी बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्थान है. यहां शैक्षणिक-गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि केवीपीवाय फैलोशिप परीक्षा की आंसर की एसए व एसबी एसएक्स दोनों ही स्ट्रीम्स के प्रश्नपत्रों में कोई प्रश्न बोनस अंक फिलहाल घोषित नहीं किया गया है. किसी भी प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक नहीं है. प्रश्नपत्र बेहद तार्किक व स्तरीय है. केवीपीवाई फैलोशिप परीक्षा का आयोजन गत 22 मई को दो-शिफ्टों में किया गया था.

पढ़ें:KVPY 2021: परीक्षार्थी विशेष दशा में बदल सकते हैं परीक्षा सेंटर..6 दिसंबर तक किया जा सकता है आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details