राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में हुआ हिट एंड रन केस...बाइक सवार युवक की मौत, ऑटो चालक गंभीर घायल

कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके में एक कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है.

death in Kota road accident, Kota road accident news
कोटा में हुआ हिट एंड रन केस

By

Published : Dec 18, 2020, 10:40 PM IST

कोटा.शहर के आरकेपुरम थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका उपचार जारी है. घटना अहिंसा सर्किल के पास टोटका चौराहा की है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार घटना शाम 7:00 बजे के आसपास की है, जब एक कार अनियंत्रित होती हुई पास से गुजर रहे बाइक सवार लड़के का टक्कर मार दी. इसके बाद उसी कार्य आगे जाकर ऑटो को भी तेज गति से उड़ा दिया. इसकी चपेट में आने से बाइक सवार इटावा निवासी विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ऑटो चालक श्रीपुरा भिस्तीपाड़ा निवासी बबला का ऑटो पलट गया. जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का भी हुजूम उमड़ गया. आनन-फानन में मृतक विष्णु और घायल बबला को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां पर विष्णु के शव को तो एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं उसके परिजनों की पड़ताल कर उन्हें सूचना की गई है. वहीं बबला के पैर में फैक्चर है, जिसमें प्लास्टर चढ़ाया गया है. साथ ही उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है.

पढ़ें-नागौर: महिला का शव मिलने से सनसनी...एक हाथ पर भंवरी देवी और दूसरे पर लिखा है ओम

वहीं पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि उसके कार के नंबर पुलिस के पास आ गए हैं. ऐसे में उसकी पड़ताल में भी पुलिस जुट गई है. बबला का कहना है कि उसने दूर से आती हुई कार को देख लिया. इसमें थोड़ी देर साइड मिली. जिससे कम चोटिल हुआ है. हालांकि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details