राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

करौलीः गहलोत सरकार के 1 साल के जश्न के विरोध में भाजपाइयों ने निकाली रैली - सांगोद की खबर

करौली में गहलोत सरकार को एक साल पूरा होने पर सरकार की नाकामीयों को गिनवाने भाजपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए है. मंगलवार को जिले की पंचायत समिति मुख्यालय पर सरकार के एक साल के विरोध में रैली निकाल राज्यपाल के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सरकार की 365 दिन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कोटा में भी भाजपा का विरोध प्रदर्शन जारी है.

करौली की खबर,  karauli news,  गहलोत सरकार के एक साल,  one year of gehlot government, सांगोद की खबर,  sangod news
भाजपाइयों ने रैली निकाल सरकार की 365 दिन की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2019, 7:56 PM IST

करौली.राजस्थान सरकार अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. तो वहीं, दूसरी ओर विपक्ष के रूप में भाजपा सड़क पर आमजन को सरकार की विफलता बताने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिले की पंचायत समिति मुख्यालय पर सरकार के एक साल के विरोध में रैली निकाल राज्यपाल के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही सरकार की 365 दिन की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

भाजपाइयों ने रैली निकाल सरकार की 365 दिन की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
भाजपा नेताओं ने बताया की राज्य में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने के बावजूद भी किसानों के कर्ज माफ नहीं किए गए. युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर सरकार बनाई गई. लेकिन कांग्रेस सरकार के 365 दिन में सभी वादे धरातल पर असफल नजर आए. ऐसे में कांग्रेस सरकार की तरफ से 365 दिन के विकास के नाम को लेकर जश्न मनाया जा रहा है. सरकार ने ना तो किसी किसान का कर्ज माफ किया, ना किसी युवाओं के लिए पैंतीस सौ रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया गया. सरकार के झूठे वादों को लोगो ने अच्छे से जान लिया है.अब की बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस सरकार को बुरी तरह जनता परास्त करके अपने घर बैठा देगी.

पढ़ेंः करौलीः गहलोत सरकार के एक साल के विरोध में भाजपाई, पांच घंटे का सांकेतिक उपवास रखकर जताया विरोध

उन्होने आगे बताया कि भाजपा सरकार की तरफ से अपने शासन में किसानों के कर्ज भी माफ किए गए थे और युवाओं को नौकरियां भी दी गई थी. भाजपा सरकार सदैव गरीबों की हितेषी सरकार रही है. भाजपा सभी कोमो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया ,भाजपा नेता ब्रजलाल डिकोलिया, अमर सिंह मीणा, बाबूलाल अरहेला, विजय पाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस सरकार की 1 साल की नाकामियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सांगोद (कोटा). जिले में मंगलवार को कांग्रेस सरकार की 1 साल की नाकामियों को लेकर पंचायत समिति कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता चेतन्य हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए ओर नारेबाजी करते हुए पंचायत समिति पहुंचे. यहां प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

भाजपाइयों ने रैली निकाल सरकार की 365 दिन की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

इस दौरन भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छुपा कर 1 साल पूरा होने की खुशी मना रही है. तो वहीं, दूसरी ओर किसानों का कर्जा अभी तक माफ नही हुआ है. जिस वजह से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. इस समय किसानों को खेतों में पानी की जरूरत है ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे है. जगह-जगह सड़को की हालत खराब है. नई सड़क बनाना तो दूर पुरानी जर्जर सड़कों की मरम्मत तक कांग्रेस सरकार नही करा रही है. ऐसे में लोगों को आवागम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर को कांग्रेस निकाले बाहर, विधायक भरत सिंह ने डिप्टी सीएम पायलट को लिखा पत्र

साथ ही किसानों को समय पर बिजली नहीं दी जा रही है. भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष ओम अडूसा ने बताया कि कांग्रेस सरकार साल भर के अंदर कोई भी विकास कार्य करने में असफल साबित हुई है. अपने आप को किसानों की हितेषी बताने वाली सरकार ही किसानों का शोषण कर रही है. किसानों को खाद, बीज और बिजली समय पर नही मिल रही, साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने टोल टेक्स से लोगों को निजात दी थी लेकिन वर्तमान सरकार की तरफ से टोल को फिर से चालू कर लोगों पर अतिरिक्त भार डाल दिया है. साथ ही कहा कि पंचायत राज कोटा के जनप्रतिनिधि भी हाल ही में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए है. ऐसे में यह कांग्रेस सरकार पूरी तरह निक्कमी साबित हो रही है. अगर सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तो भाजपा की तरफ से पूरे प्रदेश में उग्रप्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details