राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : जिले में मौसम बना जान की आफत, अंधड़ ने उड़ाए टिन टप्पर, टिन के नीचे दबने से एक युवक घायल

कोटा में बुधवार शाम अचानक मौसम ने पलटी मारी. जिसके बाद शहर में तेज अंधड़ ने टीन टप्पर उड़ा दिए. वहीं होटल के टिन शेड के नीचे दबने से एक युवक घायल हो गया जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल उसका उपचार अस्पताल में जारी है.

राजस्थान का मौसम, Strong winds in kota
कोटा में चली तेज हवाओं के कारण टिन शेड उड़ने से एक व्यक्ति घायल

By

Published : Apr 21, 2021, 9:27 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में आज मौसम में अचानक जबरदस्त करवट ली, जो जान के लिए आफत बन गई. शाम को जिले भर में भयंकर तेज धूल भरी आंधी, तूफान,अंधड़ चला जो टीन टप्पर ले उड़ा. 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ज्यादा तेज गति से जिले भर में आंधी चली.

कोटा में चली तेज हवाओं के कारण टिन शेड उड़ने से एक व्यक्ति घायल

कोटा शहर में भी इसका बड़ा असर देखने को मिला. 80 फिट रोड़ के पास टीन शेड उखड़कर पास के होटल पर जा गिरा और बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में युवक दब गया. जिसे लोगों ने गम्भीर घायल हालत में बाहर निकाला ओर शहर के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

शहर के रावतभाटा रोड नयागांव में सड़कों पर धूल के गुब्बार तेज रफ्तार के साथ चलते नजर आए. वाहन चालकों को इस भयंकर धूल भरी आंधी में वाहन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुपहिया वाहन चालकों की हालत खराब हुई.

कोटा में बदला मौसम

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 14622 नए पॉजिटिव केस, 62 की मौत

आंधी तूफान ने विजिबिलिटी 4 किलोमीटर से गिरकर 2 किलोमीटर तक जा पहुंची थी. आंधी तूफान के दौरान कोटा शहर में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक शाम 5:30 बजे के आस-पास 0.2 एमएम बारिश हुई. आंधी तूफान और हल्की बारिश होने से आज के अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री की जबरदस्त गिरावट आई. वहीं न्यूनतम तापमान में आज कल की अपेक्षा 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. आज अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details