कोटा.चित्तौड़गढ़ कोटा नेशनल हाईवे (Kota Chittaurgarh NH) पर आज कोहरे के चलते एक दुर्घटना(Accident On Kota NH Due To Dense Fog) हो गई. जिसमें खड़े हुए ट्रक में वैन जाकर घुस गई. इससे एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए.
घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल (Kota MBS Hospital) में भर्ती करवाया गया है. ट्रक हाईवे पर साइड में खराब ही खड़ा हुआ था. जिसमें पीछे से तेज गति से आती हुई वैन अनियंत्रित होकर घुस गई. हादसा घरे कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से हुआ. इसके चंद मिनटों बाद ही एक तेज गति से आता हुआ ट्रेलर भी अनियंत्रित होकर घटनास्थल पर ही डिवाइडर पर चढ़ गया. इसके चलते हाईवे पर आवाजाही करीब 1 घंटे तक रुकी रही.
पढ़ें-Dungarpur Road Accident : तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को कुचला, भागते समय बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत
कुन्हाड़ी थाने के एएसआई लतीफ मोहम्मद ने बताया कि राजकोट में पानी पतासी का व्यापार करने वाला एक परिवार के 9 जने एक वैन में सवार होकर उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे. यह देर रात को भीलवाड़ा के नजदीक एक गांव में रुक गए थे, लेकिन वहां से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर कोटा की तरफ आ गए. कोटा व बूंदी जिले की बॉर्डर पर नेशनल हाईवे 27 पर खड़ीपुर के नजदीक यह हादसा हुआ. हादसे में 48 वर्षीय रविंद्र कुमार की मौत हो गई. वहीं उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए हैं.
इस वैन में तीन दंपती और 3 बच्चे सवार थे. इस घटना के तुरंत बाद ही चितौड़गढ़ की तरफ से कोटा आ रहा एक ट्रेलर भी कोहरे के चलते अनियंत्रित हो गया. ट्रेलर चालक को भी यह दोनों वाहन नहीं नजर आए. ऐसे में वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया. इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने ट्रेलर को साइड में खड़ा करवाया. जिसके बाद में हाईवे दोबारा से शुरू हुआ.