राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कोटा पुलिस

कोटा में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए व्यक्ति हनुमान मेघवाल की तबीयत बिगड़ गई थी, उसको मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे दिन इस मामले को छुपाती रही और कुछ भी करने से बच रही है.

कोटा न्यूज, कोटा पुलिस, Kota news, Kota police

By

Published : Aug 23, 2019, 10:28 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाने में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किए हनुमान मेघवाल को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने की बात कह कर मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गई थी. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे दिन इस मामले को छुपाती रही और कुछ भी करने से बच रही है.

पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़ें-खुशखबरीः गहलोत सरकार ने कर्जमाफी के लिए सहकारिता विभाग को जारी किए 1150 करोड़ रुपए

मामले के अनुसार पुलिस ने मृतक हनुमान मेघवाल को लड़ाई- झगड़े की शिकायत में कल देर रात गिरफ्तार किया था. आज उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया. वहीं पिछले 5 सालों से अलग रह रही मृतक की पत्नी नाथी बाई का कहना है कि पुलिस ने आज दोपहर 12 बजे उन्हें थाने पर बुलाया था और कहा था कि आपके पति की मौत हो गई है. पुलिस ने इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें- कृषि और ग्रामीण विकास में हम अपना लक्ष्य पूरा करेंगे : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

दूसरी तरफ, पुलिस इस पूरे मामले को दबाने के लिए यह भी नहीं बता रही है कि आरोपी को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था.पुलिस मामले से मानवाधिकार आयोग का हवाला देकर मीडिया से दूरी बनाए हुए है. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल में न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details