कोटा. जिले के इटावा थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि का दिन दुर्घटनाओं के नाम रहा और सोमवार रात्रि को दो अलग-अलग हादसों में एक की जान चली गई. एक महिला सहित तीन गंभीर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए कोटा भेजा गया है.
दो अलग अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा क्षेत्र में बीती रात को शादी विवाह का दिन था और इस दिन अलग-अलग दो हादसे सामने आए. जहां गैंता रोड आनासर के पास गैंता की ओर से आ रही एक बाइक सड़क के बीच में हो रही दरार में फंस जाने से फिसल गई. इसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए. इनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया तो वहीं पीपल्दा रोड पर रसोई से जिमण कर अपने घर वापस जा रहे दंपति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें दंपत्ति गंभीर घायल हो गए, जिन्हें भी 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर कोटा रैफर कर दिया गया.
वहीं पूरे मामले को लेकर इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इटावा थाने के एएसआई पतराम विश्नोई के अनुसार आनासर के पास हुई दुर्घटना एक युवक शकील की मौत हो गई है. एक गंभीर घायल हो गया, जिसे कोटा रेफर किया गया है. वहीं परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है, तो दूसरी ओर हुए हादसे में दंपति घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कोटा भेजा गया है.
पढ़ें-छुट्टी पर आए हुए आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पीपल्दा रोड पर हुई घटना की सूचना के बाद इटावा थाने के एएसआई पतराम विश्नोई मौके पर पहुंचे और गंभीर घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल लाया गया, जहां से दोनों को कोटा रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. साथ ही गैंता रोड पर हुए हादसे में पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए परिजन युवक का शव ले गए है. साथ सीसी सड़क पर हो रही दरार को हादसे का प्रमुख कारण मानते हुए परिजनों ने घटना के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिम्मेदार बताया है.