राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: हिरासत में युवक की मौत के बाद थानाधिकारी हुए सस्पेंड...21 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर - 21 पुलिसकर्मी संसपेन्ड न्यूज

कोटा शहर के महावीर नगर थाने में हिरासत में युवक की मौत के मामले को लेकर थानाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, शांति भंग मामले में हनुमान महावर नाम के व्यक्ति को महावीर नगर थाने में गिरफ्तार किया गया था और हिरासत में उसकी मौत हो गई थी.

kota news, व्यक्ति की हिरासत में मौत न्यूज

By

Published : Aug 28, 2019, 4:00 AM IST

कोटा.शहर के महावीर नगर थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की हिरासत में ही मौत हो गई थी. पुलिस देर रात गिरफ्तार किए गए हनुमान महावर को 24 अगस्त (शुक्रवार) को तबीयत बिगड़ने की बात पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गई थी. वहीं डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

पुलिस हिरासत में हुई व्यक्ति की मौत...थानाधिकारी को किया गया सस्पेंड

पढ़ें- कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा है एक लाख क्यूसेक पानी, जिला प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

इस बात को पुलिस छिपाती रही. जानकारी के अनुसार महावीर नगर क्षेत्र में मां और भाई के साथ निर्माणाधीन मकान की चौकीदारी करने वाले हनुमान महावर को महावीर नगर थाना पुलिस ने लड़ाई-झगड़े और मारपीट के मामले में शुक्रवार को देर रात गिरफ्तार किया थी. जहां इसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

मामले में पिछले 5 वर्षों से अलग रह रही मृतक की पत्नी नाथी बाई का कहना है कि पुलिस ने थाने में बुलाकर कहा था कि पति की मौत हो गई है. इससे ज्यादा पुलिस ने कुछ नहीं बताया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. इसके चलते परिजनों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिए थे. वहीं बुधवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना अधिकारी को सस्पेंड और 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details