कोटा.जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और कोटा जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अस्पताल का दौरा किया.
साथ ही व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन करने की बात को लेकर करीब 3 घंटे तक चली मीटिंग में प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए. हालांकि, जैसे ही चिकित्सा मंत्री दौरा करके जयपुर के लिए रवाना हुए उसके बाद ही अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई. दौसा जिले के लालसोट की निवासी छह माह की टीना बूंदी जिले के सथूर में अपने परिचितों के यहां पर आई थी.