कोटा. दो दिन से गुमशुदा व्यक्ति की गुरुवार को एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पड़ताल करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो मुलाजिमों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है.
पुलिस के अनुसार मृतक और दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं. शराब के नशे में ही झगड़ा होने पर मृतक को पुलिया से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके चलते ही उसकी मौत हुई है. गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार के अनुसार रामस्वरूप 18 मई से ही लापता था. उसके परिजनों ने 19 मई को गुमानपुरा थाने में इसकी शिकायत भी दी. जिसमें बताया था कि वह एक महिला और पुरुष के साथ बाइक पर गुजरते हुए देखा गया था. उक्त व्यक्ति रामस्वरूप दाढ़ देवी मंदिर के रास्ते के नजदीक सुनसान जंगल में 19 मई को ही लोगों को नजर आया. वह घायल अवस्था में था. ऐसे में एंबुलेंस की मदद से उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर 20 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये पढ़ें:कोटा रेलवे जंक्शन और डकनिया स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर शुरू, नहीं रही पहले जैसी रौनक