राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: शराब के नशे में 500 रुपए को लेकर हुए झगड़े में एक की मौत, महिला सहित दो गिरफ्तार - कोटा क्राइम न्यूज

कोटा में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मृतक और दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं. शराब के नशे में ही झगड़ा होने पर मृतक को पुलिया से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

One killed in quarrel, quarrel for 500 rupees in kota, कोटा न्यूज, कोटा में एक की मौत
झगड़े में एक की मौत

By

Published : May 23, 2020, 12:48 AM IST

कोटा. दो दिन से गुमशुदा व्यक्ति की गुरुवार को एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पड़ताल करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो मुलाजिमों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है.

पुलिस के अनुसार मृतक और दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं. शराब के नशे में ही झगड़ा होने पर मृतक को पुलिया से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके चलते ही उसकी मौत हुई है. गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार के अनुसार रामस्वरूप 18 मई से ही लापता था. उसके परिजनों ने 19 मई को गुमानपुरा थाने में इसकी शिकायत भी दी. जिसमें बताया था कि वह एक महिला और पुरुष के साथ बाइक पर गुजरते हुए देखा गया था. उक्त व्यक्ति रामस्वरूप दाढ़ देवी मंदिर के रास्ते के नजदीक सुनसान जंगल में 19 मई को ही लोगों को नजर आया. वह घायल अवस्था में था. ऐसे में एंबुलेंस की मदद से उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर 20 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये पढ़ें:कोटा रेलवे जंक्शन और डकनिया स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर शुरू, नहीं रही पहले जैसी रौनक

पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की. जिसमें सामने आया कि 18 मई को रामस्वरूप बबलू बैरवा और सुनीता मेघवाल के साथ शराब पीने के लिए दाढ़ देवी मंदिर के रास्ते के सुनसान जंगलों में गया था. जहां पर बबलू और रामस्वरूप की 500 रुपए को लेकर कहासुनी हो गई. ऐसे में बबलू ने रामस्वरूप को छोटी पुलिया पर से ही धक्का दे दिया, जो नीचे गिर गया और घायल अवस्था में वहीं पड़ा रहा. इसके बाद सुनीता और बबलू मौका देख वहां से रवाना हो गए.

ये पढ़ें:कोरोना संकट के चलते बढ़ाई निषेधाज्ञा की अवधि, 22 जिलों के लिए गृह विभाग ने जारी किए आदेश

साथ ही दूसरे दिन 19 मई को सुनीता दोबारा वहां पर रामस्वरूप को देखने गई, लेकिन उसने किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं दी. शाम को आसपास से गुजर रहे लोगों को रामस्वरूप नजर आया और उसे एंबुलेंस की सहायता से एमबीएस अस्पताल भेजा गया. जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में हत्या के दोनों आरोपी सुनीता और बबलू को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details