राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: टैंकर में भीषण विस्फोट, खलासी की मौत - कोटा में हादसा

कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में टैंकर के खलासी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंकर वेल्डिंग करवाने के लिए वहां लाया गया था.

One death in Kota,  खलासी की मौत, कोटा में भीषण विस्फोट
कोटा में दर्दनाक हादसा

By

Published : Dec 31, 2019, 1:38 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 4:57 AM IST

कोटा. जिले में सोमवार देर शाम धानमंडी के बंगाली कॉलोनी में वेल्डिंग के लिए लाए गए टैंकर में भीषण विस्फोट हो गया. गुमानपुरा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में टैंकर के खलासी की मौत हो गई. मृतक की पहचान कोटा के विज्ञान नगर के रहने वाले गौरव जोशी के तौर पर हुई है.

कोटा में दर्दनाक हादसा

बताया जा रहा है कि टैंकर वेल्डिंग करवाने के लिए वहां लाया गया था. वहीं, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई थी. टैंकर फटने के दौरान उछले टुकड़ों से 100 मीटर दूरी पर दुकान के कांच भी टूट गए. वहीं, टैंकर के नजदीक होने के चलते खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुमानपुरा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमॉर्टम मंगलवार को होगा.

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के वक्त कई दुकानें बंद हो चुकी थी. वहीं, टैंकर खाली था. टैंकर भरे होने और दिन होने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, गुमानपुरा थाने सीआई मनोज सिंह ने बताया कि टैंकर में वेल्डिंग करने के दौरान गैस बनने की वजह से वो फट गया. फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 31, 2019, 4:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details