राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यूपी की तर्ज पर कोटा में भी हिस्ट्रीशीटर के मकान तोड़ेगी राजस्थान सरकार, चस्पा किया नोटिस - राजस्थान न्यूज

राजस्थान के कोटा में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर माफिया के मकानों पर सरकार कार्रवाई कर रही है. हिस्ट्रीशीटर जो फरार है, उसको चिन्हित कर उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है और उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है. अगर वह तय समय पर नहीं आता है, तो मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

Rajasthan government will break the house of Criminal, एक लाख के इनामी बदमाश को नोटिस
हिस्ट्रीशीटर के मकान तोड़ेगी राजस्थान सरकार

By

Published : Jan 23, 2021, 1:51 PM IST

कोटा.उत्तर प्रदेश की तर्ज पर माफिया के मकान तोड़ने का काम राजस्थान में भी शुरू होने वाला है. कोटा में इसकी तैयारी शुरू कर ली गई है. फायरिंग सहित न्यायालय में लंबित 4 प्रकरणों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान चिंटू को गिरफ्तार कर हाई कोर्ट में पेश करने के आदेश के बाद से ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप है.

बता दें, राज्य सरकार ने उसके ऊपर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है. इसके बाद से ही अवैध रूप से बने हुए उसके मकान को भी तोड़ने की कार्रवाई यूआईटी कोटा ने की है, जिसके लिए नोटिस उसके घर के बाहर चस्पा कर दिया गया है.

राजस्थान सरकार ने चस्पा किया नोटिस

मामले के अनुसार हाईकोर्ट ने कुख्यात और एक लाख रुपए का इनामी अपराधी असलम शेर खान चिंटू को 21 दिन में गिरफ्तार कर राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद से ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि चिंटू फरार है.

यह भी पढ़ेंःजानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के सारे प्रयास कर रही है, लेकिन वह नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब उसके घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है, जहां पर कमांडो से लेकर सामान्य और सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात रहती है. हालांकि, अभी भी चिंटू के सामने नहीं आने पर साथ ही उसके परिजनों के बीच किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देने के बाद उसके मकान को ही तोड़ने की कार्रवाई नगर विकास न्यास ने शुरू कर दी है.

हिस्ट्रीशीटर के मकान तोड़ेगी राजस्थान सरकार

शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान चिंटू के छावनी बंगाली कॉलोनी स्थित मकान को अवैध निर्माण 'बिना अनुमति के निर्माण' करने के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है. अगर ऐसा नहीं होता है. तो उसके मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःधमाका हुआ, हम कुछ समझ पाते तब तक ऑटो जमीन में समा गयाः चश्मदीद

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. टीमों को गठित करके अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है. साथ ही कई जगह दबिश भी दी जा रही है. आरोपी के संभावित ठिकानों पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. बता दें, पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन पर असलम शेर खान चिंटू पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी. इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए हैं, इसमें असलम शेर खान की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details