राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में संदिग्ध महिलाओं ने घरों में थूका, लोगों में दहशत, CCTV में कैद घटना - kota vallabhbari news

रविवार को कोटा के वल्लभबाड़ी इलाके में संदिग्ध महिलाओं के घरों में थूकने का मामला सामने आया है. जैसे ही लोगों के इस के बारे में पता चला, तो पूरे वल्लभबाड़ी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. मामले के बाद नगर निगम की टीम को बुलाकर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही सीसीटीवी तस्वीरों के आधार पर इन महिलाओं की तलाश की जा रही है.

kota news, kota vallabhbari news, suspected women's spit in houses in kota, कोटा न्यूज, कोटा वल्लभबाड़ी न्यूज, कोटा में महिलाओं ने घरों में थूका
संदिग्ध महिलाओं ने घरों में थूका

By

Published : Apr 13, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 10:21 AM IST

कोटा. एक तरफ जहां राजस्थान सरकार ने अनावश्यक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाई हुए है. वहीं रविवार को गुमानपुरा इलाके के वल्लभबाड़ी इलाके में संदिग्ध महिलाओं के घरों में थूकने का मामला सामने आया है. जैसे ही लोगों के इस के बारे में पता चला, तो पूरे वल्लभबाड़ी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने गुमानपुरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसपर पुलिस की टीम ने काफी देर तक महिलाओं की तलाश की, लेकिन महिलाओं का कोई सुराग नहीं लगा.

कोटा में संदिग्ध महिलाओं ने घरों में थूका, लोगों में दहशत, CCTV में कैद घटना

मामले की सूचना देने वाले क्षेत्रवासी सिद्धार्थ का कहना है कि, ये 4-5 संदिग्ध महिलाएं थैलियों में थूक लगा कर घरों में फेंक रहीं थी. साथ ही घरों में थूक भी रही थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल लोगों में इसके बाद दहशत बनी हुई हैं.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना की केस स्टडी, जानें प्रदेश के 5 एपीसेंटर के बारे में

गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि, मामले के बाद नगर निगम की टीम को बुलाकर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करवाया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details