कोटा. एक तरफ जहां राजस्थान सरकार ने अनावश्यक सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाई हुए है. वहीं रविवार को गुमानपुरा इलाके के वल्लभबाड़ी इलाके में संदिग्ध महिलाओं के घरों में थूकने का मामला सामने आया है. जैसे ही लोगों के इस के बारे में पता चला, तो पूरे वल्लभबाड़ी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने गुमानपुरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसपर पुलिस की टीम ने काफी देर तक महिलाओं की तलाश की, लेकिन महिलाओं का कोई सुराग नहीं लगा.
मामले की सूचना देने वाले क्षेत्रवासी सिद्धार्थ का कहना है कि, ये 4-5 संदिग्ध महिलाएं थैलियों में थूक लगा कर घरों में फेंक रहीं थी. साथ ही घरों में थूक भी रही थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल लोगों में इसके बाद दहशत बनी हुई हैं.