राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा को पांच साल से कम समय में मिल जाएगा नया एयरपोर्ट : ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. जिसमें कोटा के विकास के मुद्दों पर बात की. बिरला ने कहा कि कोटा को देश का सबसे हरा-भरा शहर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इस अभियान में शहर के लोगों को जोड़ा जाएगा.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का एकदिवसीय कोटा दौरा

By

Published : Jul 21, 2019, 7:09 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर और कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय कोटा दौरे पर आए. जहां उन्होंने कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बिरला ने कहा कि कोटा को 5 साल के पहले ही एक नया एयरपोर्ट मिल जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जॉइंट टीम अगस्त महीने में कोटा आएगी. जो नए एयरपोर्ट के लिए जगह चिन्हित करेगी. सब कुछ सही रहा तो कोटा को 5 साल के पहले एयरपोर्ट मिल जाएगा.

कोटा को पांच साल से कम समय में मिल जाएगा नया एयरपोर्ट : ओम बिरला

ओम बिरला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में केंद्र सरकार से जुड़े सभी कार्य 3 महीने में पूरे करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उसमें नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक लगाने का काम राज्य सरकार का है. ऐसे में राज्य सरकार से भी उन्होंने बात की है. बिरला ने कहा कि जयपुर में संचालित कोटा के ट्रिपल आईटी की क्लासेज को कोटा लाने के संबंध में उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री से बातचीत की है.

इस दौरान बिरला ने कहा कि कोटा को देश का सबसे हरा-भरा शहर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की सर्वे एजेंसी कोटा आएगी. जो यहां पर कौनसी किस्म के पौधे किस जगह पर उपयोगी होंगे और वह फल फूल सकेंगे इसका सर्वे करेगी. इस अभियान में शहर के लोगों को जोड़ा जाएगा. जन सहभागिता से ही शहर को देश का सबसे हरा-भरा शहर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details