कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गुरुवार को कोटा प्रवास पर रहे. मकर संक्रांति पर उन्होंने श्री गोपाल कृष्ण गोसेवा समिति के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने किशोरपुरा स्थित कायन हाउस पहुंच कर गायों को तिल गुड़ के साथ हरा चारा खिलाया. इसके बाद बिरला शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां आमजन और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
बिरला से मिलने के लिए आयाना गांव के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा. जिन्होंने सरकारी तालाब पर दबंग के पानी रोकने की समस्या से अवगत कराया और उचित कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही डेली अप डाउन लोड का एक प्रतिनिधिमंडल भी बिरला से मिला. जिन्होंने कोटा से सवाई माधोपुर के बीच मासिक पास की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की.