राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ओम बिरला ने कोरोना मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मोस्कैनर मशीनें करवाईं उपलब्ध - कोटा में कोरोना मरीज

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एसबीआई की मदद से अपने लोकसभा क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए 200 पल्स ऑक्सीमीटर व 100 थर्मोस्कैनर मशीनें उपलब्ध करवाई हैं. होम क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों को पल्स-ऑक्सीमीटर की सुविधा मिलने से वो स्वयं के स्तर पर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकेंगे.

MP Om Birla, Corona patient in Kota
ओम बिरला ने कोरोना मरीजों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मोस्कैनर मशीनें करवाई उपलब्ध

By

Published : Sep 2, 2020, 10:37 PM IST

कोटा. कोविड-19 के मरीज अब घर बैठे अपने शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकेंगे. संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एसबीआई की मदद से 200 पल्स ऑक्सीमीटर व 100 थर्मोस्कैनर मशीनें उपलब्ध करवाई हैं. यह पल्स ऑक्सीमीटर बुधवार को उनके ओएसडी राजीव दत्ता एवं एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को सौंपे.

बता दें कि पिछले महीने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के उपायों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त और दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में सामने आया कि यदि होम क्वॉरेन्टाइन किए गए मरीजों को पल्स-ऑक्सीमीटर की सुविधा मिल सके, तो वह स्वयं के स्तर पर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकेंगे.

पढ़ें-Special: कोरोना वायरस के कारण अबकी बार मौसमी बीमारियों पर भी रहा प्रभावी नियंत्रण

यह व्यवस्था होने से मरीजों में तनाव घटेगा और अस्पतालों पर काम का दबाव कम करने में मदद मिलेगी. बिरला ने तत्काल इसके लिए स्वीकृति देते हुए पल्स-ऑक्सीमीटर भिजवाने की बात कही थी. लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा के अनुसार उनके ओएसडी राजीव दत्ता ने अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण अमेठा के सुपुर्द किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details