कोटा. कोविड-19 के मरीज अब घर बैठे अपने शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकेंगे. संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एसबीआई की मदद से 200 पल्स ऑक्सीमीटर व 100 थर्मोस्कैनर मशीनें उपलब्ध करवाई हैं. यह पल्स ऑक्सीमीटर बुधवार को उनके ओएसडी राजीव दत्ता एवं एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को सौंपे.
बता दें कि पिछले महीने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना संक्रमण के फैलाव पर नियंत्रण के उपायों की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त और दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में सामने आया कि यदि होम क्वॉरेन्टाइन किए गए मरीजों को पल्स-ऑक्सीमीटर की सुविधा मिल सके, तो वह स्वयं के स्तर पर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच कर सकेंगे.