कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. आज यानी सोमवार को उन्होंने कोटा जिले के बाढ़ व अतिवृष्टि प्रभावित सुल्तानपुर और बूढ़ादीत इलाके का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों से तल्ख अंदाज में भी लोकसभा स्पीकर ने बातचीत की, क्योंकि मुआवजा गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने से नाराज थे.
इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर बिरला ने अधिकारियों से मुआवजा देने के नियमों के बारे में भी जानकारी ली. इस पर भी अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया. जिससे बिरला खासे नाराज हो गए. बिरला ने कहा कि जिन लोगों के मकान टूट गए हैं, उन्हें तुरंत मुआवजा देना चाहिए. यह सारा पैसा केंद्र सरकार से मिलने वाला है.
कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर ओम बिरला... 5 हजार लोगों के लिए करेंगे बिरला छत की व्यवस्था...
लोकसभा स्पीकर ने अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों में दौरा करते हुए एक पहल भी की है. जिसके साथ अतिवृष्टि में जिनके घर ढह गए हैं, उनकी मदद के लिए बिरला आगे आए हैं. उन्होंने कहा कि कोटा- बूंदी लोकसभा क्षेत्र में 5 हजार लोगों की छतों की व्यवस्था वे खुद करेंगे. अतिवृष्टि प्रभावित व्यक्ति अपने घर के लिए प्रति दीवारें खड़ी करेगा, उसके बाद उसके लिए टीनशेड लगाने के लिए मदद की जाएगी.
लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ादीत गांव में लोकसभा स्पीकर पहुंचे थे. यहां पर दो दर्जन से ज्यादा मकान अतिवृष्टि के दौरान धंस गए थे. बिरला ने कहा कि उनकी कोशिश है, जिनके घर टूटे हैं, उन सबको आसरा दिलाया जाए और सभी के पास अपनी छत हो. इसी दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की है.
अधिकारियों से बात करते ओम बिरला... किसानों ने लोकसभा स्पीकर से की मुआवजा बढ़ाने की मांग...
भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिल संभाग में फसल खराबे, बीमा, बिजली बिलों की अव्यवस्था और मुआवजा राशि बढ़ाने को लेकर मांग रखी. प्रदेश मंत्री कैलाश गेंदोलिया व प्रांत मंत्री जगदीश कलमंडा ने कहा कि फसल खराबे के सर्वे में लापरवाही बरती जा रही है. जिस तरह से कार्य प्रशासन कर रहा है, इससे मुआवजा किसानों को नहीं मिलेगा. सरकार फसल खराबे को कम बताने में ही जुटी हुई है.
पढ़ें :छोटे चुनाव में ये बड़े दिग्गज बहा रहे पसीना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गांव की गलियों में किया प्रचार...
किसान प्रतिनिधियों ने मांग की है कि पूर्व में जो मुआवजा 1 हेक्टेयर से बढ़ाकर 2 हेक्टेयर किया गया था और 9000 से बढ़ाकर 13500 रुपए किया गया था. इसी तरह से मुआवजे को और बढ़ाया जाए, ताकि किसानों को उनकी खराब हुई फसल से हुए नुकसान की पूर्ति हो. बिरला ने कहा कि किसानों और बिजली विभाग को साथ बिठाकर हर समस्या का हल करेंगे.