राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत माला प्रोजेक्ट : ओम बिरला की मौजूदगी में बोलीं विधायक...कोटा-बूंदी कलेक्टरों की कोई नहीं सुन रहा

बैठक में मौजूद लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने कहा कि कोटा-बूंदी जिला कलेक्टरों की बात कोई नहीं सुन रहा है.

By

Published : Jul 16, 2021, 8:11 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जिला परिषद सभागार में भारत माला प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में कोटा और बूंदी जिला प्रशासन के साथ-साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे.

बैठक में मौजूद लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और केशोरायपाटन के विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने तालाबों से मिट्टी खोदने का मुद्दा उठा दिया. साथ ही कहा कि प्रशासन सुध नहीं ले रहा है और तालाबों के साथ-साथ अन्य कई जगहों से भारत माला प्रोजेक्ट के लिए मिट्टी खोदी जा रही है.

विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने तो यहां तक कह दिया कि प्रोजेक्ट के लिए स्कूल की जमीन की मिट्टी भी खोदी जा रही है. चारागाह और सिवायचक भूमि पर भी बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए हैं.

पढ़ें- जासूसी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेजा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट बन जाने के बाद कोटा की कनेक्टिविटी उज्जैन, इंदौर, वडोदरा, सूरत मुंबई और दिल्ली से हो जाएगी. पर्यटन केंद्रों से भी इस भारत माला प्रोजेक्ट को जोड़ा जा रहा है. जिसके चलते यहां पर व्यापार बढ़ेगा. होटल, पेट्रोल पंप और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी इसमें बनेंगे. जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. इंडस्ट्री और बिजनेस का हब भी इस एक्सप्रेस-वे के आस पास विकसित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details