कोटा. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर हैं. पिछले 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जेके लोन संभाग का बड़ा अस्पताल है और यहां बच्चों की मौत होने से व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा है. इसके लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी और यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ को बढ़ाया जाएगा.
कोटा जेके लोन अस्पताल में पिछले 24 घंटे में हुई 9 बच्चों की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विधायक और पूर्व विधायक भी जेके लोन अस्पताल पहुंचकर बच्चों के मौत के मामले में जानकारियां ले रहे हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन से इस घटना को लेकर जानकारी ली है और अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद राज्य सरकार से बात कर इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.जेके लोन में बच्चों की मौत पर वसुंधरा राजे का सरकार पर हमला, ओम बिरला ने की जांच की मांग