कोटा. बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे के मेज नदी पर 26 फरवरी को हुए हादसे में 24 लोगो की मौत हो गई थी. इस पर गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ने अपने स्व निवास पर उस हादसे में अकाल मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष के 2 लाख रुपये के चेक प्रदान किया.
इस दुखद घटना की सूचना पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तुरंत पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा था की सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के तौर पर राशि दिलाई जाएगी. उन्होंने मूतक के परिजनों को लहर संभव मदद का भरोसा दिया था.
पीड़ित राकेश वर्मा ने बताया की लोकसभा अध्यक्ष ने उस समय घोषणा की थी. इसके बाद मृतकों को दो लाख का चेक ओर घायलों को पचास हजार रुपए प्रदान किया गया. पीड़िता शुशीला देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद दिया है. साथ ही उन्होंने पोते की पढ़ाई फ्री और दो बेटों के लिए रोजगार की मांग की है.