राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Om Birla Kota Visit : जल्द शुरु होगी हाई स्पीड वन्दे मातरम ट्रेन, लोकसभा स्पीकर बिरला ने सोगरिया नई दिल्ली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी - Rajasthan Hindi News

कोटा के स्टेशन सोगरिया से आज एक नई ट्रेन का आगाज किया गया. सोगरिया नई दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिखाई है. स्पीकर बिरला ने इस दौरान कहा कि कोटा में रेल सुविधाओं में लगातार विकास किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि (High speed Vande Mataram train in Kota) कोटा से जल्द ही हाई स्पीड वंदे मातरम ट्रेन भी चलाई जाएगी.

Sogaria New Delhi Express train
लोकसभा स्पीकर बिरला ने सोगरिया नई दिल्ली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Feb 14, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 11:12 PM IST

कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज कोटा के सोगरिया स्टेशन से सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन (Sogaria New Delhi Express train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ओम बिरला के साथ लाडपुरा विधायक कल्पना देवी भी मौजूद रहीं.

कोटा से कानपुर तक जाएगी ट्रेन :सोगरिया नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रोज दोपहर 4:20 पर रवाना होगी. इसके बाद रात 10:35 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे दिल्ली से रवाना होगी, जहां से दोपहर 1:25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस रूट में मथुरा, भरतपुर, श्री महावीरजी, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर और लाखेरी स्टेशन पर ठहराव होगा. नई दिल्ली के बाद यही ट्रेन श्रम शक्ति एक्सप्रेस के नाम से कानपुर उत्तर प्रदेश जाएगी. ऐसे में कोटा से सीधे लोगों को कानपुर जाने के लिए ट्रेन मिल गई है.

यह भी पढ़ें- Om birla Bundi Visit : लोकसभा अध्यक्ष ने दयोदय एक्सप्रेस के ठहराव और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का किया शुभारंभ...

जल्द शुरु होगी हाई स्पीड वन्दे मातरम ट्रेन : आम जनता को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हाई स्पीड वन्दे मातरम ट्रेन भी कोटा में (High speed Vande Mataram train in Kota) चलाएंगे. साथ ही दिल्ली-मुंबई रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भी ट्रेन चलाई जाएगी. कोटा में रेल सुविधाओं में लगातार विकास किया जाएगा.

Last Updated : Feb 14, 2022, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details