कोटा.कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में महिलाओं ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है (Old woman killed in Kota). इस मामले में आपसी विवाद के बाद कहा सुनी हो गई थी. जिसके बाद तीन महिलाओं ने लाठी से बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गई और उसके सिर में चोट भी आई थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां पर मृत घोषित कर दिया. आरोपियों के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है.
Murder In Kota: महिलाओं ने लाठी से बुजुर्ग को इतना पीटा कि गई जान, हत्या का मुकदमा दर्ज - महिलाओं ने बुजुर्ग की ली जान
डीसीएम मुख्य बाजार में पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर देने का मामला सामने आया है (Old woman killed in Kota). जिसमें हमलावर भी तीन महिलाओं के होना सामने आ रहा है. घटनाक्रम शुक्रवार देर रात का है. जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने वारदात की जानकारी दी (Old lady killed in Kota). बताया कि घटना शुक्रवार रात डीसीएम मुख्य बाजार की है. यहां पर बात कहासुनी से आगे बढ़ी थी. किसी मामूली विवाद में नौबत लाठी से हमले तक पहुंच गई. इन महिलाओं ने 65 वर्षीय धापू बाई पत्नी प्रभु लाल खटीक पर हमला कर दिया था.इसी के कारण उसकी मौत हुई है. आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमॉर्ट्म के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पढ़ें- जिसे रखा सेवा के लिए उसी ने की जान लेने की कोशिश, जानिए क्यों...