कोटा.पूरे देश भर में जेकेलोन अस्पताल बच्चों की मौत (Newborns death in JK Lone Hospital) के लिए बदनाम रहा है. सर्दी का सीजन आते ही दिसंबर महीने में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से हर बार अस्पताल सुर्खियों में रहा लेकिन इस बार यह आंकड़ा काफी हद तक कंट्रोल में रहा है. सरकार ने भी इसके लिए 65 करोड़ रुपए का सुविधाएं विकसित करने में लगाया है. जिससे अस्पताल में आमूलचूल बदलाव हुआ है. अस्पताल पर मरीजों का विश्वास बढ़ने के साथ-साथ यहां पर मृत्यु दर भी कम आई है.
बीते सालों से ओपीडी में दोगने मरीज पहुंचे (OPD doubled in JK Lone) हैं. यहां तक की चिकित्सकों से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक में भी बढ़ोतरी हुई है. इस आने वाले साल में जेके लोन अस्पताल में जहां बेड की संख्या ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़ जाएगी. बीते साल केवल 186 बेड का यह अस्पताल था, जो अब बढ़कर 247 बेड का हो गया है लेकिन आने वाले साल में यह 440 बेड का हो जाएगा. जीवन रक्षक उपकरण, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और भर्ती करने की जगह में भी आमूलचूल बदलाव हुए (infrastructure increased in JK Lone Kota) हैं.
पहले जहां मशीनें खराब पड़ी रहती थी, अब चंद घंटों में उन्हें दुरुस्त करवाया जा रहा है. अस्पताल में 6 महीने के प्रीमेच्योर नवजात को भी बचाया जा रहा है. इसके अलावा कई ऐसे केस भी सामने आए हैं, जिनमें गंभीर अवस्था के बच्चे को बचाया गया है.
ओपीडी, आईपीडी बढ़ी, मौत का आंकड़ा गिरा
जेके लोन अस्पताल में जहां पर ओपीडी बढ़कर दुगने के आसपास हो गया (OPD increases in JK Lone) है. 2020 में 38 हजार मरीज ही ओपीडी में पहुंचे थे, 2021 में यह संख्या 64 हजार पहुंच गई है. इनमें से 2020 में 13960 बच्चे भर्ती हुए थे. अब यह 2021 में अब तक आंकड़ा बढ़कर 18854 पहुंच गया है. साफ दिखता है कि मरीजों का ट्रस्ट अस्पताल में बढ़ रहा है.
वहीं मृत्यु दर जो यहां पर भर्ती मरीजों में सामने आई (death rate in Jk Lone Kota) थी. वह पहले 6.8 फीसदी थी, जो कि अब गिरकर 3.76 फीसदी रह गई है. एनआईसीयू की मृत्यु दर भी 17.63 से गिरकर 7.8 प्रतिशत रह गई है. इसी तरह से पीआईसीयू में भर्ती मरीजों का मौत का प्रतिशत 13.64 से 8.30 फीसदी ही रह गया है.
यह भी पढ़ें.Special : कोटा के जेके लोन अस्पताल में सुधरने लगे हालात...शिशु मृत्यु दर 7.62 से गिरकर 4 फीसदी तक आई
खराब उपकरणों से लेकर स्टाफ की भी मॉनिटरिंग
पहले जहां उपकरण खराब रहते थे, अब सभी उपकरणों के लिए पूरा सिस्टम बना दिया गया है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में बायोमेडिकल भी लगाया गया है, जो सब उपकरणों को दुरुस्त करवाने पर ध्यान देता है. इसके अलावा सभी की सीएमसी करवाई हुई है, जिससे समय पर उनको सही किया जा सके. यहां तक कि अधिकांश उपकरण तो नए हैं, जो कि अभी गारंटी पीरियड में हुई है.
इसके अलावा भी उपकरण डेढ़ गुने है. जिससे किसी भी उपकरण के खराब होने पर दूसरे का तुरंत उपयोग किया जा सके. इसके अलावा लगे हुए स्टाफ की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. हर चीज को कैलकुलेट किया जाता है, बच्चे की मौत होने पर उसकी ऑडिट की जा रही है. जिससे कि उसके मौत के कारण जो सामने आते हैं, उनमें रोक लगाई जा सके.
पीजी सीट बढ़कर 5 से 15, नर्सिंग कर्मी भी बढ़े
शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में सुविधाओं के बढ़ने के साथ ही पीजी सीट भी बढ़ गई है. पहले जहां पर केवल 5 ही पीजी सीट हुआ करती थी, अब यह बढ़कर 15 हो गई है. पहले जेके लोन अस्पताल में 73 नर्सिंग कर्मी ही पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 120 हो गई है.