कोटा.कोरोना की दूसरी लहर के चलते लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहे थे, ऑक्सीजन सिलेंडर मिलना भी मुश्किल हो रहा था. इसके चलते कई मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि अब हालात सामान्य हो गए हैं. आसानी से मरीजों को बेड भी उपलब्ध हो रहे हैं और ऑक्सीजन मिलने में भी समस्या नहीं आ रही है. संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आई है.
मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों की बात की जाए तो वहां पर कोविड-19 की दूसरी लहर में सर्वाधिक 925 मरीज सभी संस्थानों में भर्ती हुए थे, जबकि यह संख्या अब घटकर 437 पहुंच गई है. कोविड-19 की दूसरी लहर के पीक के दौरान अप्रैल के अंतिम और मई के पहले सप्ताह में जहां रोज करीब 60 से लेकर 150 मरीजों तक की भर्ती हुई है, वहीं अब भर्ती मरीजों की संख्या महज 10 से 15 के बीच ही है. मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 3454 नए मामले, 85 मरीजों की मौत, 10396 हुए रिकवर
बंद किया कॉविड केयर सेंटर और डे केयर
मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कुछ दिनों पहले मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं बची थी. आनन-फानन में ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एग्जामिनेशन हॉल खोलकर वहां पर डे केयर की सुविधा शुरू कर दी थी. मरीजों की संख्या फिर भी बढ़ रही थी. ऐसे में कोटा विश्वविद्यालय के एकेडमिक ब्लॉक को अधिग्रहीत कर लिया गया था और उसमें कोविड-19 केयर सेंटर संचालित किया गया. यहां चार सौ बेड तक सुविधाएं जुटाई गईं थीं. हालांकि मरीज 100 से ज्यादा ही वहां पर भर्ती हुए. अब मरीजों की भर्ती बंद भी हो गई थी. ऐसे में कोटा विश्वविद्यालय के कोविड 19 केयर सेंटर को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही डे केयर को एग्जामिनेशन हॉल में चलाया जा रहा था जो संक्रमितों की संख्या कम होने पर बंद कर दिया है.
11858 मरीज अब तक हुए भर्ती