कोटा.शहर में कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मेडिकल कॉलेज की पीसीआर लैब में हुई नमूनों की जांच के बाद जारी रिपोर्ट में 14 नए नमूने कोरोना पॉजिटिव आए है. इनके बाद कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. वहीं इनमें से एक व्यक्ति की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.
इतनी बड़ी संख्या में एक साथ पॉजिटिव कोटा में पहली बार आए हैं, जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. नए पॉजिटिव आए सभी मरीज मकबरा थाना इलाके के चंद्रघटा और भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेल घर निवासी है, जो पहले से ही कोरोना एपी सेंटर बना हुआ है. इस तरह जिले में अब तक 865 नमूनों जांच से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 33 हो गई हैं.