राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में कोरोना का कहर, 711 नए मामले...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 हजार के पार - 711 नए कोरोना पॉजिटिव

कोटा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को 711 नए केस आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5011 हो गई है. वहींं, 77 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी है.

कोटा कोरोना अपडेट, Kota corona update
कोटा में 8 दिन का लॉकडाउन

By

Published : Aug 30, 2020, 12:59 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 3 दिनों में ही संक्रमितों का आंकड़ा 1250 को पार कर गया और 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कोटा में शनिवार को 711 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं. यह आंकड़ा अब तक आए मामलों में सबसे ज्यादा है.

कोटा में कोरोना का कहर

मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शनिवार सुबह 51, दोपहर को 268, शाम को पारी 147, रात को 203 और देर रात तक 42 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

पढ़ेंः कोटा: सांगोद किसान से लूट के मामले में फरार हुए 2 आरोपी गिरफ्तार, 79 हजार रुपये बरामद

बता दें कि कोटा में जिला कलेक्टर ने तीन निजी अस्पतालों को अधिग्रहण किया है. अब इनमें भी कोविड रोगियों का उपचार हो सकेगा. इसके अलावा रेलवे अस्पताल को पहले ही कोविड अस्पताल बनाया जा चुका है. अब झालावाड़ रोड स्थित सुधा अस्पताल, कोटा हार्ट और भारत विकास परिषद चिकित्सालय की सेवाएं कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध होंगी.

पढ़ेंःकोटा में प्रशासन ने लगाया 8 दिन का लॉकडाउन

वहीं, जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में 8 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है. कोटा में अब तक 5011 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं और कोरोना से 77 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में अब तक 79 हजार 380 कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. राज्य में अब तक करीब 1037 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details