राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NCERT : NTSE STAGE-2 एग्जाम 12 जून को होगा, पैटर्न में कोई बदलाव नहीं - schedule of NTSE STAGE 2 Exam

NTSE स्टेज-2 की परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा पहले से निर्धारित पैटर्न पर भी आयोजित की जाएगी. इस संबंध में (guidelines issued for NTSE STAGE 2 Exam) दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

NTSE STAGE 2 Exam will be held on 12 June 2022
NTSE STAGE-2 एग्जाम 12 जून को होगा

By

Published : Dec 7, 2021, 10:16 PM IST

कोटा. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्टेज-2 परीक्षा (NTSE STAGE 2 Exam) 12 जून 2022 को आयोजित की जाएगी. नेशनल टैलेंट सर्च स्कीम (NTSS) की रिव्यू मीटिंग में NTSE स्टेज-2 के परीक्षा पैटर्न में आमूल-चूल परिवर्तन के सुझाव दिए गए थे. लेकिन NCERT ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के कोविड-19 प्रभावित होने के कारण इन बदलाव पर विचार नहीं किया.

ऐसे में पहले से ही निर्धारित पैटर्न पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि NTSE स्टेज-2 परीक्षा में पहले की तरह ही मेंटल एबिलिटी व स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन होगा. दोनों ही टेस्ट में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन व सिंगल ऑप्शन करेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे. मेंटल एबिलिटी व स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट दोनों ही प्रश्न-पत्रों में प्रश्नों की संख्या 100 होगी. प्रत्येक प्रश्नपत्र की परीक्षा अवधि 120 मिनट होगी. सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे व नेगेटिव-मार्किंग नहीं होगी.

स्टेज 2 एग्जाम में सीधे ही शामिल होंगे सकेंगे विदेशी भारतीय स्टुडेंट्स...

देव शर्मा ने बताया कि विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थी (Indian students studying abroad) सीधे ही NTSE स्टेज 2 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इन विद्यार्थियों को NTSE स्टेज 1 में सफल होने की बाध्यता से मुक्त रखा गया है. जबकि भारत देश में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को NTSE स्टेज 2 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए NTSE स्टेज 1 परीक्षा में सफल होना जरूरी है.

पढ़ें :NCERT किताबों की पायरेसी का मामला : दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

पढ़ें :JEE Main 2021 : होनहारों से जानें सफलता के मंत्र, जिससे बन गए आंखों के तारे

वहीं, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान एवं निकोबार आईलैंड में 15 जनवरी 2022, शेष राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में आगामी 16 जनवरी 2022 को NTSE स्टेज 1 का आयोजन किया जाना है. विदेशों में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों के लिए NTSE स्टेज 2 परीक्षा में सीधे शामिल होने के लिए जनवरी 2022 में ऑनलाइन-एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जाएंगे.

विदेशी भारतीय विद्यार्थियों को इस एप्लीकेशन फॉर्म को तय समय सीमा में भरकर सबमिट करना होगा. साथ ही आगामी 28 फरवरी 2022 तक कक्षा 9 की मार्कशीट भी सबमिट करनी होगी. आपको बता दें कि NTSE में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details