राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कल होगी जयपुर और कोटा में NTSE Exam, प्रवेश के लिए ले जानी होगी कैटेगरी सर्टिफिकेट की कॉपी

नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम स्टेज-2 (NTSE Stage 2) का आयोजन राजस्थान के कोटा में जयपुर के साथ देशभर के 68 केंद्रों 24 अक्टूबर रविवार को होगा. इसमें जयपुर में दो और कोटा में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.

By

Published : Oct 23, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:37 PM IST

NTSE Exam in Rajasthan, Kota news
NTSE परीक्षा 24 को जयपुर और कोटा में

कोटा.नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च (NCERT) की नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम स्टेज-2 का आयोजन राजस्थान के कोटा में जयपुर के साथ देशभर के 68 केंद्रों 24 अक्टूबर रविवार को होगा. इसमें जयपुर में दो और कोटा में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. कोटा में केंद्रीय विद्यालय स्टेशन रोड को केंद्र बनाया गया है. जहां पर दो सत्रों में यह परीक्षा होगी.

परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 मेंटल एबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरे सत्र में दोपहर 1:30 से 3:30 तक स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) परीक्षा का आयोजन होगा. दोनों ही सत्र 120 मिनट के होंगे. दिव्यांग विद्यार्थियों को दोनों ही सत्रों में 30 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा. प्रत्येक सत्र के प्रश्नपत्रों में एमसीक्यू टाइप 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

यह भी पढ़ें.Patwari Exam: तिल चौथ, तीन बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री, राणा सांगा और राजस्थान के किलों के बारे में भी पूछे सवाल

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा में जारी किए गए एडमिट कार्ड के अनुसार ओबीसी-एनसीएल, एससी-एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के विद्यार्थियों को कैटेगरी सर्टिफिकेट की कॉपी लेकर जानी होगी. विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे से प्रवेश मिलेगा.

एनटीएसई स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन राज्य और केंद्र शासित प्रदेश करते हैं. इनमें सफल विद्यार्थी ही एनटीएसई स्टेज 2 में भाग लेते हैं. स्टेज 2 का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर एनसीआरटी करती है. एनटीएसई स्टेज-1 का आयोजन गत 13 नंबर को किया गया था. इसका परिणाम 17 जून 2021 को घोषित हुआ. जिसमें राजस्थान के 508 विद्यार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों में सफल घोषित किया था. यही विद्यार्थी स्टेज 2 की परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details