कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को प्रोविजनल आंसर की को चैलेंज करने के लिए 2 दिन का समय दिया है. विद्यार्थी 5 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद (JEE MAIN 2022) फाइनल आंसर की जारी होगी, जिसके साथ ही जेईई मेन की आल इंडिया रैंक व सेशन 2 का एनटीए स्कोर व जेईई एडवांस्ड की पात्रता घोषित की जाएगी है. मेन के आधार पर चुने हुए टॉपर 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे. इन्हें 7 से 11 अगस्त के मध्य जेईई एडवांस्ड की फार्म फिलिंग शुरू हो करने का समय दिया है.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को आंसर की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है. जिसके तहत विद्यार्थी 5 अगस्त को शाम 5 बजे तक आंसर की को (JEE Main Second Session) चैलेंज कर सकता है. साथ ही इसी बीच प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकता है. आपको बता दें कि सेशन 2 जुलाई अटेम्प्ट की परीक्षा 25 से 30 जुलाई के बीच हर दिन दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी, जिसमें 6 लाख 29 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे. जेईई मेन एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए ने पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेईई मेन जून के सभी प्रश्न पत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.
इस तरह से कर सकेंगे डाउनलोड : अमिता आहूजा के अनुसार विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड व डेट ऑफ बर्थ के जरिए प्रश्न पत्र, रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं. दिए गए प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों को दिए गए प्रश्न के उत्तर व उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है. यानी कि यह साफ कर दिया गया है कि विद्यार्थी ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है या मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मॉर्क ऑफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है. डाउनलोड किए गए प्रश्न पत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी व उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है.