कोटा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एनटीए ने बढ़ाकर 22 मई (NTA extends online application date) कर दी है. ऐसे स्टूडेंट्स अब 22 मई शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं 22 माई रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन करेक्शन के लिए 25 से 31 मई तक 7 दिन के लिए करेक्शन विंडो (correction window open for online correction) खोली जाएगी.
देश के कई हायर एजुकेशन संस्थानों के कोर्सेज में प्रवेश के लिए 'सिंगल विंडो स्कीम' की तरह आयोजित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) का ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो रही थी. इसे एनटीए ने बढ़ाकर 22 मई कर दिया है. स्टूडेंट्स 22 मई शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं रात 11:50 तक ऑनलाइन फीस जमा करा सकेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तर्क दिया है कि CUET 2022 के तहत प्रवेश देने की इच्छुक यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ी है. इसके साथ ही पहले से रजिस्टर्ड यूनिवर्सिटी ने भी कई कोर्सेज बढ़ा दिए हैं, इसीलिए आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कोर्सेज के प्रवेश परीक्षा में शामिल करने व हटाने की जानकारी के लिए सीयूईटी-2022 और संबंधित विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहे. विद्यार्थी वर्तमान स्थिति में ऑनलाइन फॉर्म को एडिट भी कर सकते हैं. इसके अलावा प्रतिष्ठित दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (डीईआई), डीम्ड-यूनिवर्सिटी और जेपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थानों में CUET-2022 के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.